लालू यादव को किडनी दान करेंगी बेटी रोहिणी, तैयार नहीं थे लालू , जाने बेटी ने कैसे मनाया

रोहिणी यादव ने फैसला लिया है कि पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करेंगी और पिता को नई जिंदगीं देंगी.

  • 739
  • 0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी की समस्या से जुझ रहे हैं. पिछले महीने इलाज के लिए सिंगापुर में गए हुए थे. रोहिणी यादव ने फैसला लिया है कि पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करेंगी और पिता को नई जिंदगीं देंगी. इसके लिए उन्होंने अपने ब्लड सैंपल को पिता के ब्लड सैंपल को मैच करा लिया है. 

महीने के अंत तक होगा ट्रांस प्लांट

माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक या दिसंबर तक ट्रांस प्लांट हो सकता है. पिछले महीने लालू यादव सिंगापुर में रह रही डॉक्टर बेटी रोहिणी के यहां से लौटे हैं. जहां वह अपनी गुर्दे की समस्या के इलाज के लिए गए थे. इन दिनों कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लालू यादव को वहां के डॉक्टरों ने ने गुर्दा प्रत्यारोपण यानी किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है.

रोहिणी का ब्लड ग्रुप मैच 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव को डॉक्टरों की ओर से किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह मिलने के बाद सिंगापुर में रह रही बेटी रोहिणी ने तुरंत डॉक्टरों से बात कि और अपनी किडनी देने का फैसला कर लिया. रोहिणी का बल्ड ग्रुप और लालू प्रसाद यादव का  ब्लड ग्रुप मैच है. रोहिणी पिता को जीवन दान देने का फैसला कर लिया है. 

तैयार नहीं थे लालू

लालू प्रसाद यादव बेटी रोहिणी की किडनी ट्रांसप्लांट करने की बात पर तैयार नहीं थे, मगर लालू यादव को डॉक्टर्स और रोहिणी ने बखूबी समझाया कि परिवार के सदस्यों की किडनी लेने पर सफलता की दर ज्यादा रहती है.

 रोहिणी खुद भी एक डॉक्टर हैं, इसलिए उन्होंने सिंगापुर के डॉक्टरों से राय-मशविरा ली और डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रोहिणी को ही परफ्केट कैंडिडेट माना.  किडनी अस्पताल के रूप में विख्यात सेंटर फॉर किडनी डिजीज में अभी लालू यादव का इलाज चल रहा है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव के दो बेटे और 7 बेटियां हैं. यहां यह जानता जरूरी है कि लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली में हैं और चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर हैं.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT