Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

दीवाली पर यात्रियों को मिली बड़ी खुशखबरी, चलाई जाएगी ये स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर आई है रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार देहरादून से हावड़ा और देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए दीपावली स्पेशल ट्रेनों को चलाने वाला है।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | ट्रेवल - 16 October 2022

दिवाली के खास अवसर पर लोग अपने अपने घर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं यह वह तमाम लोग तो होते हैं जो कि अपने घर से दूर रहकर काम कर रहे होते हैं। ऐसे में दिवाली पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है इसके अलावा प्रिंस की टाइमिंग भी बदल दी जाती है। ताकि यात्री आसानी से यात्रा करते हुए दिवाली पर अपने घर पहुंच सके आइए आपको बताते हैं कि इस बार दिवाली पर क्या होने वाला है दिवाली पर यूपी बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर आई है। रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार देहरादून से हावड़ा और देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए दीपावली स्पेशल ट्रेनों को चलाने वाला है रेल अधिकारियों की माने तो देहरादून हावड़ा दीपावली स्पेशल 20 से 27 अक्टूबर तक को देहरादून से चलने वाली है। जबकि देहरादून मुजफ्फर इनका चलन 20 से 23 अक्टूबर तक होगा।



 इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हावड़ा देहरादून स्पेशल ट्रेन को 21 और 28 अक्टूबर को हावड़ा से ढूंढ के लिए चलाए जाने वाला है। वही मुजफ्फरपुर से लेकर देहरादून दीपावली स्पेशल ट्रेन का चलन 21 और 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार ने इस बात को लेकर कई तरह की की जानकारी लोगों को दी है उनका कहना है कि दीपावली पर्व पर यूपी बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल के लिए बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, जिसके चलते देहरादून से इन राज्यों को जाने वाली तमाम ट्रेनों में सीटें फुल होती है ऐसे में लोगों को इस तरह की परेशानी ना हो इसलिए इन दो ट्रेनों को चलाया जा रहा है।



 इसके अलावा हालात तो यह है कि देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची का आंकड़ा 300 से पार गया है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने देहरादून से दो स्पेशल दीपावली ट्रेनों को चलाने का निर्देश जारी किया है ताकि यात्री आसानी से यात्रा करते हुए अपने घर के लिए रवाना हो जाए।

  उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए संचालित ट्रेन का वक्त शाम 5:15 बजे पर देहरादून से रवाना होगी जो हरिद्वार निजामाबाद मुरादपुर बरेली शाहजहांपुर हरदोई लखनऊ गोंडा मानकपुर गोरखपुर जैसे चेहरों से होते हुए दूसरे से शाम 6:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.