Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारतीय सेना का POK में पलटवार: 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक, राजनाथ बोले- 'हनुमान की तरह दिया जवाब'

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना ने सटीकता और संवेदनशीलता के साथ हमला कर आतंकियों को माकूल जवाब दिया है।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Shraddha Singh | Delhi, Delhi | राजनीति - 07 May 2025

भारतीय सेना का पीओके में बड़ा एक्शन: 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक, रक्षा मंत्री बोले- "हनुमान की तरह दिया जवाब"

भारतीय सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब देश की सुरक्षा और मासूम नागरिकों की जान की बात आती है, तो भारत किसी भी हद तक जाने को तैयार है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय वायुसेना ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के ठिकानों पर सर्जिकल एयरस्ट्राइक कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। इन ठिकानों को आतंकवादियों के ट्रेनिंग सेंटर और लॉजिस्टिक बेस के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जोश और होश के साथ यह जवाबी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, “सेना ने शौर्य, सटीकता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नीति का स्पष्ट संदेश है — आतंक का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से मिलेगा।”

मानवता की मर्यादा को रखा बरकरार

रक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सेना ने इस ऑपरेशन में किसी भी नागरिक को नुकसान न हो, इसका पूरा ध्यान रखा। उन्होंने कहा, “हमने आतंक के अड्डों को निशाना बनाया, न कि निर्दोष नागरिकों को। यह कार्रवाई पूरी मानवता और संवेदनशीलता के साथ की गई।”

हनुमान की तरह हमला, राम की नीति पर चलकर जवाब

अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने श्रीरामचरितमानस का उदाहरण देते हुए कहा, "सेना ने हनुमान जी की तरह जवाब दिया — जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा, हमने केवल उन्हें ही मारा। यह वही नीति है जो श्रीराम ने रावण से युद्ध के समय अपनाई थी — न्याय के लिए लड़ाई, न कि आक्रोश में की गई हिंसा।"

पूरा देश सेना के साथ

इस ऑपरेशन के बाद देशभर में सेना के साहस और वीरता की सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर #IndianArmy #SurgicalStrikeAgain जैसे ट्रेंड्स छाए हुए हैं। नागरिकों ने मोमबत्ती जलाकर और तिरंगा लहराकर शहीदों और सैनिकों को सलाम किया।

भारत ने एक बार फिर दुनिया को यह दिखा दिया है कि वह न सिर्फ अपने नागरिकों की रक्षा कर सकता है, बल्कि आतंक के अड्डों को उनकी ही जमीन पर जाकर ध्वस्त करने का माद्दा भी रखता है।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.