Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

धोनी का आखिरी रिटायरमेंट मैच, जानिए कैसा रहा आइपीएल का लास्ट खेल

अगले कुछ दिनों में 42 साल के होने जा रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल 2023 का फाइनल भी आखिरी मैच माना जा रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 29 May 2023

अगले कुछ दिनों में 42 साल के होने जा रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल 2023 का फाइनल भी आखिरी मैच माना जा रहा है. धोनी ने लीग राउंड खत्म होने के बाद कुछ संकेत भी दिए थे. धोनी ने पूरा सीजन अपने चोटिल बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेला है. चेन्नई में अपने प्रशंसकों के बीच प्यार से 'थाला' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान धोनी आज 132000 दर्शकों के सामने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे.


अचानक संन्यास का ऐलान

धोनी अपने फैसलों से हैरान करने में माहिर हैं. वह कब क्या कर जाए कोई नहीं जानता. आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में नीली जर्सी में नजर आए थे, फिर 15 अगस्त 2020 को शाम 7 बजकर 29 मिनट पर अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. तब से वह आईपीएल में ही खेलते हैं, लेकिन हर सीजन में उनके संन्यास की खबरें सामने आती हैं. इस बार वह एक घुटने में बंदना बांधकर खेलते नजर आए. बढ़ती उम्र और एक घायल शरीर दूसरे सीजन की इजाजत नहीं देता.

आईपीएल की ट्रॉफी

लगभग 19 साल पहले, जब एक युवा धोनी भारतीय टीम में अपनी शुरुआत करने की तैयारी कर रहा था, तब गिल, जो सिर्फ चार साल का था, पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के फाजिल्का गाँव में अपने दादा के हाथों से बना बल्ला लेकर मैदान में खेल रहा था. एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स अपने कप्तान को अलविदा कहना चाहेगी तो दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट के भविष्य गिल अपने हाथों में आईपीएल की ट्रॉफी थामने को बेताब होंगे. तीन शतक और 851 रन बना चुके गिल का बल्ला रोकने के लिए दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, मथिषा पथिराना अपनी पूरी ताकत लगा देंगे.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.