भारत और आयरलैंड आमने सामने, कुछ ही देर में होगा पहले टी20 मैच का टॉस

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें रात नौ बजे से डबलिन में आमने-सामने होंगी.

  • 636
  • 0

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें रात नौ बजे से डबलिन में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया का नेतृत्व स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करेंगे जबकि आयरलैंड की अगुवाई एंड्रयू बालबर्नी करेंगे.

गुजरात टाइटंस का खिताब
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का खिताब जीतने वाले पांड्या पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. पांड्या भारतीय टी20 टीम के नौवें कप्तान हैं. भारत और आयरलैंड के बीच अब तक केवल तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत का दबदबा रहा है. टी20 में दोनों का पहला मुकाबला 2009 में हुआ था, जिसे भारत ने आठ विकेट से जीत लिया था.

टी20 मैच
भारत ने 2018 में आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच खेले. इसके बाद भारतीय टीम ने पहला टी20 मैच 76 और दूसरा मैच 143 रन से जीता. ऐसे में टीम इंडिया की नजर एक बार फिर आयरलैंड के खिलाफ जीत का सिलसिला बरकरार रखने की होगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT