Story Content
आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम अंक-तालिका में पहले स्थान और दूसरे स्थान पर काबिज़ है. यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योकि चेन्नई और दिल्ली दोनों के खिलाड़ी इस आईपीएल सत्र में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी क्रम बहुत ही मजबूत है. ओपनर बल्लेबाज़ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दिला रहे है. रविंद्र जडेजा इस टीम की जान है. गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हाजेलवुड भी अपनी गेंदबाज़ी से बहुत प्रभावित किए है.
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर, मध्यक्रम बल्लेबाज़ और सभी गेंदबाज़ों ने इस सत्र में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. युवा कप्तान ऋषव पंत एक सफल कप्तान के रूप में नजर आ रहे है. इस टीम में लगभग सभी खिलाड़ी युवा है और जोश से भरे है. आज के मुकाबले को दिल्ली की टीम जीत कर पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी.
अगर इन दोनों टीम की एक दूसरे से तुलना करें तो चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ी है. दोनों टीम आज तक 24 मैच साथ खेली है जिसमें की चेन्नई ने 15 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं दिल्ली सिर्फ 9 मैच अपने नाम की है.
ऐसे में आज कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी ये देखने वाली बात होगी. आज के मैच में टॉस भी बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. अगर चेन्नई पहले बल्लेबाज़ी करती है तो दिल्ली उसे 160-165 तक रोकने की पूरी कोशिश करेगी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.