IPl 2022: अगर जीत गई तो भी किस्मत के भरोसे रहेगी बैंगलोर की टीम, गुजरात से मुकाबला आज

दोनों ही टीम आईपीएल 2022 में अपने-अपने आखिरी मैच खेलने जा रही है. गुजरात ने जहां अपने 13 मैचों में 20 अंकों के साथ नंबर-1 टीम बनी हुई है.

  • 702
  • 0

आज आईपीएल में जो मुकाबला होने वाला है उसमें बैंगलोर को हर हाल में जीतना होगा, लेकिन इस टीम का मुकाबला है गुजरात टाइटंस से, जो सिर्फ नाम से नई है, लेकिन खेलने का अंदाज पुराना और अनुभवी है.

ये भी पढ़ें:- 2016 में पाक द्वारा सार्क को गोली मारने के बाद भारत हुआ द्विपक्षीय

दोनों ही टीम आईपीएल 2022 में अपने-अपने आखिरी मैच खेलने जा रही है. गुजरात ने जहां अपने 13 मैचों में 20 अंकों के साथ नंबर-1 टीम बनी हुई है तो वहीं बैंगलोर भी 13 मैच खेलकर 14 अंकों के साथ प्ले-ऑफ मे पहुंचने के लिए ऐडी-चोटी की जोड़ लगाने वाली है आज.

ये भी पढ़ें:- बृहस्पतिवार का दिन होता है खास, इस दिन भगवान विष्णु की करें पूजा

बैंगलोर का इतिहास रहा है कि इस टीम में अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद टीम की किस्मत खराब रही है. विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज इस साल तो पूरी तरीके से फ्लॉप रहे. वहीं फॉफ डूप्लेसिस, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल ने अपने दम पर टीम की उम्मीदे जगा रखी है. आज के मैच में भी यही होने वाला है.

ये भी पढ़ें:- LPG Price Hike: एक बार फिर बढ़े दाम, 1000 के पार गया सिलेंडर

वहीं हार्दिक की टीम अपनी मजबूती का प्रमाण एक बार फिर से दिखाने वाली है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT