Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

T20 Wprld Cup: भारत- पाक में होगी जोरदार टक्कर, दोनों टीमें एक ही ग्रुप में होगी

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप के लिए मैचों के समूह की घोषणा कर दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 16 July 2021

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप के लिए मैचों के समूह की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को ओमान में समूहों का निर्धारण किया गया. दिलचस्प बात यह है कि भारत अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ उसी समूह में है. वहीं दोनों सुपर-12 के ग्रुप-2 में हैं. आखिरी बार दोनों टीमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप में मिली थीं, जिसमें भारत को जीत मिली थी.

कोरोना महामारी के चलते टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक भारत के बजाय यूएई ओमान में खेला जाएगा. आईसीसी अधिकारियों के साथ ओमान में आयोजित समारोह में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी हिस्सा लिया. टी20 वर्ल्ड कप का मैच शेड्यूल अगले हफ्ते जारी होने की संभावना है.

टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें हिस्सा लेंगी, जो ओमान और यूएई में खेला जाएगा. इनमें से चार टीमें सुपर 12 के दौर में पहुंचेंगी. प्रारंभिक दौर में आठ टीमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा.

आपको बता दें कि आगामी टूर्नामेंट 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होगा. पिछली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था. सुपर-10 के ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. सेमीफाइनल में भारत को विंडीज के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

ये है सुपर-12 के समूह

समूह 1

इंगलैंड

ऑस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका

वेस्ट इंडीज

राउंड 1 ग्रुप ए विजेता

राउंड 1 ग्रुप बी रनर-अप

समूह 2

भारत

पाकिस्तान

न्यूज़ीलैंड

अफ़ग़ानिस्तान

राउंड 1 ग्रुप बी विजेता

राउंड 1 ग्रुप ए रनर-अप

{img_contest_box_1}

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.