Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने कप्तान कोहली ने की फॉर्म में जबरदस्त वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने कप्तान विराट कोहली ने आज के मैच में वेस्टइंडीज के विरूद्ध पुराने पुराने तेवर दिखाये.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खेल - 18 February 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने कप्तान विराट कोहली ने आज के मैच में वेस्टइंडीज के विरूद्ध पुराने पुराने तेवर दिखाये. कलकत्ता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर ईशान किशन के जल्द आउट हो जाने के बाद ग्राउंड पर बल्लेबाजी के लिये उतरे विराट कोहली ने आते ही बाउंड्री से खाता खोल कर अपने तीखे तेवर दिखाये.


Also Read: दिल्ली में आप की पार्षद को CBI ने घूस लेते किया गिरफ्तार


इस बाउंडरी के बाद कोहली अपने टी-20 इंटननेशनल करियर के 30वें अर्धशतक के बाद ही लौटे. हालांकि, उन्हें एक बात का पछतावा जरूर हुआ होगा, दरअसल उन्होंने 41 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्के के साथ 52 रनों की शानदार पारी खेली. वह इस छोटे से फॉर्मेट में 30 या उससे अधिक पचासे बनाने वाले अब तक के पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं.


Also Read: देश में करोड़पतियों की तादाद में 11 प्रतिशत हुई बढ़ोतरी


इस शानदार पारी में अगर वह 4 और रन बना लेते तो टी-20 इंटरनेशनल के फॉर्मेट में कुल 4000 रन स्कोर करने वाले विश्व के प्रथम बल्लेबाज बन बैठते. फिलहाल सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम पर दर्ज हैं गुप्टिल के नाम 112 मैचों में कुल 3299 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने कुल 97 मैचों में 3296 रन बनाये हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.