स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विराट का फार्म नहीं है कुछ खास, कपिल देव ने भी दी नसीहत

एकदिवसीय मैच की बात करें तो विराट को 21 बार ऐउट किया गया है, जिसमें से 13 बार वो फास्ट बॉलर के हाथों और 8 बार स्पिनर के हाथों उनको पैवैलियन का रास्ता देखना पड़ा.

  • 754
  • 0

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का फार्म दो साल से बिलकुल नहीं चल रहा है. उनका बल्ला किसी भी गेंदबाज के विरुद्ध नहीं चल रहा है. जब विराट ने अपना पिछला शतक लगाया था, तब से अब तक विराट 30 बार आउट हुए है, जिसमें से 19 बार फास्ट बॉलर और 11 बार स्पिनर ने आउट किया है. 

ये भी पढ़ें:- UP: योगी सरकार ने खाते में भेजे 1-1 हजार रुपए, इन लोगों को हुआ फायदा

वहीं एकदिवसीय मैच की बात करें तो विराट को 21 बार ऐउट किया गया है, जिसमें से 13 बार वो फास्ट बॉलर के हाथों और 8 बार स्पिनर के हाथों उनको पैवैलियन का रास्ता देखना पड़ा. इन दिनों विराट का फार्म बिलकुल भी लय में नहीं है. 

ये भी पढ़ें:- IPL 2022: इन खिलाड़ीयों के नाम है सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड

इस बात को लेकर कपिल देव ने भी उनको  नसीहत देते हुए कहा है कि मैं कोहली का बड़ा फैन हूं, लेकिन किसी भी खिलाड़ी को बीसीसीआई अध्यक्ष या बोर्ड के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए. जब मुझे कप्तानी से हटाया गया था तो मुझे भी बहुत चोट पहुंची थी. लेकिन याद रखिए कि आप देश के लिए खेल रहे हैं. इससे ज्यादा मायने कुछ नहीं रखता.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT