Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

नहीं रहे WWE के सुपरस्टार स्कॉट हॉल, कई दिनों से थे बिमार

मूल रूप से स्कॉट हॉल अमेरिका के निवासी थे. उनका जन्म 1958 के 20 अक्टूबर को हुआ था. उन्होंने दो बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीता था.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 15 March 2022

WWE के सुपरस्टार रह चुके स्कॉट हॉल का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. स्कॉट हॉल 63 साल के थे. पिछले कई दिनों से ही उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. दिवंगत सुपरस्टार को अस्पताल में तब भर्ती कराया गया जब उन्हें लगातार तीन बार हीर्ट अटैक आया.

ये भी पढ़ें:- Kanshi Ram Jayanti: जानिए कैसे एक नारे ने 90 के दशक में बदल दिए समीकरण

मूल रूप से स्कॉट हॉल अमेरिका के निवासी थे. उनका जन्म 1958 के 20 अक्टूबर को हुआ था. उन्होंने दो बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीता था. स्कॉट ने अपने रेसलिंग कॉरियर 1984 में शुरू किया था.  वो बुलंदी पर तब पहुंच गए जब उन्होंने 1991 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग में शामिल हुए थे. 

ये भी पढ़ें:- The Kashmir Files को प्रमोट करने से Kapil Sharma ने किया था मना ? Anupam Kher ने दी सफाई

इसके बाद 1992 में स्कार्ट हॉल wwe ज्वाइंन किया. उन्होंने 1996 के बाद WWE से रिटायरमैंट की घोषणा की थी. wwe के कई खिलाड़ी ने स्कॉट हॉल के निधन पर उनके लिए प्रार्थना किया और अपनी प्रतिक्रिया दी. 
Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.