एक बार फिर से पर्यटकों के लिए खुले अरुणाचल प्रदेश के द्वार, लेकिन इन नियमों का रखें ध्यान

कोरोना वायरस के चलते अरुणाचल प्रदेश में पर्यटकों का आना-जाना काम हो गया था। लेकिन अब उनके लिए एक बार फिर से सरकार ने ये अवसर खोल दिया है, लेकिन कुछ नियमों के साथ।

  • 1691
  • 0

भारत में कई सारी ऐसी जगह मौजूद है  जहां जाकर सभी लोगों के दिल खुश हो जाते हैं। तन के साथ-साथ मन को भी सुकून मिलता है। उन सभी प्यारी और खूबसूरत जगहों में से एक है अरुणाचल प्रदेश। कोविड- 19 का असर भी यहां साफ देखने को मिला था, जिसकी वजह से टूरिस्ट को यहां आने से रोक दिया गया था। लेकिन अब घूमने-फिरने वाले लोगों के लिए एक खुश खबरी सामने आई है। 

दरअसल अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने अब राज्य को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया है। लेकिन इसके लिए उनसे नए सामान्य मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने का अनुरोध किया गया है। जिसके आधार पर उन्हें राज्य में घूमने की इजाजत दी जाएगी। पेमा खांडू ने अपने ट्वीट के जरिए नए नियमों का जिक्र किया है। 

आइए आपको बताते हैं उन नियमों के बारे में यहां जिन्हें अरुणाचल प्रदेश घूमते वक्त आपको ध्यान में रखना होगा, जोकि कुछ इस तरह से है-

1. मानक संचालन प्रक्रियाएं के मुताबिक पहले से ही बुकिंग करने के बाद आप यहां घूमने आ सकते हैं। इसके अलावा वहां के टूरिस्ट ऑपरेटर उनके देखरेख में ही सारा काम संचालित किया जाए। उन्हीं लोगों को इसकी इजाजत होगी। जहां के लिए आप बुकिंग कर रहे हैं वो पिक एंड ड्रॉप की सुविधा होनी चाहिए। स्थानीय यात्रा टूर / एजेंट ऑपरेटरों के माध्यम से भी सभी चीजों को अधिकृत किया जाएगा।

2. यात्रा के लिए पयर्टकों को जिन चार देस्तावेज की जरूरत होगी उनमें- यात्रा कार्यक्रम, वाहनों की जानकारियों, कोविड-19 का सर्टिफिकेट, टूर बुक स्लीप और गाइड के साथ-साथ ड्राइवर की सारी जानकारी।

3. टूरिस्ट को कोविड-19 के नेगिटिव के सर्टिफिकेट की जरूरत होगी जोकि आईसीएमआर नामित प्रयोगशाला / सुविधा से प्राप्त होगी। अरुणाचल प्रदेश पहुंचने के 72 घंटे से ज्यादा समय तक ये नहीं होना चाहिए जोकि गर्वमेंट नोटिफिकेशन से संबंधित है।

4.  अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए कोविड-19 इंटर इस्टेट यात्री परीक्षण प्रोटोकॉल का पालन टूरिस्ट, गाइडर्स और डाइवर को करना होगा।

5.  प्रोटोकॉल के मुताबिक हर यात्री को बेहद ही सख्ती के साथ सोशल डिस्टेसिंग मानक का पालन करना होगा। भले ही फैमिली ग्रुप साथ में क्यों न रुके हुए हो, लेकिन उन्हें भी 2 मीटर की दूरी का ध्यान जरूर रखना होगा।

6. पर्यटकों को हमेशा फेस मास्क लगाए रखना होगा जब वो किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर मौजूद हो। इसके अलावा हो सके तो हर मौके पर डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें।

7. इसके अलावा गाइड्स और डाइवर के अलावा पर्यटकों के पास भी आरोग्य सेतू ऐप को अपने पास रखना अनिवार्य होगा।

आइए आपको बताते हैं कि अरुणचाल प्रदेश के अंदर आप किन खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं-

- तवांग

- अलोंग

- बोमडिला

- मेचुका

- रोइंग

- जीरो

- सेला दर्रा

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT