Elon Musk ने की युक्रेनीयों की मदद, भेजा Starlink टर्निमल्स

Elon Musk के इस कदम से युक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने twitter के जरिए उन्हें शुक्रिया भी कहा और साथ-साथ एडिशनल टर्मिनल्स के बैच की फोटो भी शेयर की है.

  • 680
  • 0

SpaceX के CEO Elon Musk ने इस रुस-युक्रेन की लड़ाई में युक्रेन की मदद करने के लिए आगे आए है. उन्होंने युक्रेन के उप-प्रधानमंत्री की बात मानते हुए Starlink टर्निमल्स भेजा है. यह एक सैटेलाइट है, जिसके द्वारा युक्रेन को ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- गुरुग्राम हाउस में विस्फोटकों की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता बुलाया गया

Elon Musk के इस कदम से युक्रेन के उप-प्रधानमंत्री  Mykhailo Fedorov  ने twitter के जरिए उन्हें शुक्रिया भी कहा और साथ-साथ एडिशनल टर्मिनल्स के बैच की फोटो भी शेयर की है.

ये भी पढ़ें:- नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपी ने बहला-फुसलाकर ले गया था जंगल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रुस के हमले में युक्रेन के कई शहरों की इंटरनेट सर्विस ठप हो चुकी है, जिसके बाद बीते शनिवार के दिन यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री  Mykhailo Fedorov ने SpaceX के CEO से Starlink स्टेशन मुहैया कराने का आग्रह किया था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT