Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Big Boss 15 Updates, टिकट-टू-फिनाले टास्क, अभिजीत से लड़ाई के बाद बाथरूम में लॉक हुईं देवोलीना

Favourite Reality Show Big Boss-15 में इन दिनों खतरनाक घमासान मचा हुआ है. कंटेस्टेंटे्स के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा और लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है. सोमवार के एपिसोड में देवोलीना और अभिजीत के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 04 January 2022

Reality Show Big Boss-15 में  इन दिनों खतरनाक घमासान मचा हुआ है. कंटेस्टेंटे्स के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा और लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है. सोमवार के एपिसोड में देवोलीना और अभिजीत के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. दोनों ही लड़ाई में एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए. चलिए जानते है बीते दिन के एपिसोड में क्या रहा खास.

पहले टास्क में उमर ने जीत की हासिल

सोमवार के एपिसोड की शुरूआत टिक-टू-फिनाले टास्क से हुई. उमर और तेजस्वी के बीच  बर्फ की सिल्ली पिघलाने का टास्क हुआ. इसमें पहले सिल्ली पिघलाकर उमर ने जीत हासिल की. 

 शमिता और प्रतीक ने एक दूसरे को दी कड़ी टक्कर 

दूसरा टिक-टू-फिनाले टास्क शमिता, प्रतीक और अभीजीत के बीच हुआ. टास्क में तीनों को किसी भी तरह के कोई एक्सप्रेशंस और इमोशंस शो नहीं करने थे, इस टास्क में अभिजीत अपनी हंसी नहीं रोक पाए और पहले ही राउंड में बाहर हो गए. इसके बाद शमिता शेट्टी और प्रतीक ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और दोनों का मैच ड्रॉ हो गया.

"तेरे ऊपर तो थूकना चाहिए"

टास्क के बाद देवोलीना और अभिजीत के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. देवोलीना ने अभिजीत को कहा- तेरे ऊपर तो थूकना चाहिए. वहीं, अभिजीत ने भी देवोलीना को बंदरिया कहा. इसी दौरान दोनों ने अपना आपा खो दिया और एक दूसरे को मारने की कोशिश करने लगे लेकिन घरवालों ने बीच में आकर दोनों को रोक लिया.

बाथरूम में लॉक हुई देवोलीना

अभिजीत के साथ लड़ाई होने के बाद देवोलीना फूट-फूटकर रोने लगी और खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया और अंदर तोड़-फोड़ भी करने लगी. इस मंज़र को देख सभी घरवालों ने देवोलीना से बाहर आने की रिक्वेस्ट की.

ये भी पढे़ं- दिल्ली में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू, तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर ल‍िया गया फैसला

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.