West Bengal Assembly का आज है विशेष सत्र, BJP करेगी विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार

West Bengal में हिंसा नहीं थम रही है. ऐसे में ये सब नहीं रुकने तक BJP ने विधानसभा सत्र का बॉयकॉट करने का फैसला लिया है.

  • 1257
  • 0

आज का दिन बेहद ही खास बताया जा रहा है क्योंकि पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) का आज सत्र बुलाया गया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के अभिभाषण के साथ 11 बजे इस सत्र की शुरुआत होने वाली है. इसके अलावा आज ही के दिन विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होने वाला है. इसको लेकर टीएमसी (TMC) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेट किया है. उनका आज औपचारिक तौर पर अध्यक्ष बनना तय है. 


ये भी पढ़ें: Corona की नई Strain को लेकर Delhi Government ने इन दो राज्यों की एंट्री को किया सख्त

इन सबके अलावा सबसे पहले गुरुवार और शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर, पूर्व मंत्री व टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाने का काम किया था. इन सबके अलावा बंगाल में जिस तरह से हिंसा हो रही है उसके नहीं थमने तक विधानसभा का सत्र बहिष्कार करने का बीजेपी ने फैसला किया है. 

इस चीज को लेकर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि पार्टी के विधायक विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करने वाले हैं. साथ ही पार्टी के नवनिवार्चित विधायक तब तक सदन में नहीं जाने वाले हैं जब तक कि राज्य में चुनाव के बाद हिंसा पर नियंत्रण न नहीं हो जाता है.


ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने कहा, बहुत जल्दी आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी लहर से भी ख़तरनाक है

वही, बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह भी कहा कि 'जब तक हमारे विधायकों को पूरी सुरक्षा नहीं मिल जाती, तब तक हम विधानसभा में नहीं आएंगे. हम तभी आएंगे जब हमारे विधायक हमारे कार्यकर्ताओं के साथ चल पाएंगे.' घोष ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि सरकार हिंसा को रोकने के लिए पहल करेगी और हिंसा में प्रभावित लोगों को मुआवजा देगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT