चीनी रिसर्चर्स को चमगादड़ों में मिले नए कोरोना वायरस

कोविड-19 की उत्पत्ति की नए सिरे से जांच के बीच चीनी शोधकर्ताओं ने चमगादड़ों में एक नए प्रकार के कोरोना वायरस के नमूने पाए हैं.

  • 5201
  • 0

कोविड-19 की उत्पत्ति की नए सिरे से जांच के बीच चीनी शोधकर्ताओं ने चमगादड़ों में एक नए प्रकार के कोरोना वायरस के नमूने पाए हैं. चीनी शोधकर्ताओं ने अपने शोध में कहा है कि चमगादड़ में पाए जाने वाले एक नए वायरस में एक ऐसा वायरस शामिल है जो आनुवंशिक रूप से कोविड-19 के सबसे करीब हो सकता है.

ये भी पढ़े:Horoscope: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी सफलता, जानिए आज का राशिफल

{{img_contest_box_1}}

शोधकर्ताओं का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी चीन में उनके शोध से पता चलता है कि चमगादड़ों में कितने प्रकार के कोरोना वायरस होते हैं और कितने लोगों में इसे फैलाने की क्षमता होती है. जर्नल सेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में, शेडोंग विश्वविद्यालय के चीनी शोधकर्ताओं ने कहा, "कुल मिलाकर, हमने विभिन्न प्रकार के चमगादड़ प्रजातियों से 24 नए कोरोनावायरस जीनोम इकट्ठे किए, जिनमें चार SARS-CoV-2 जैसे कोरोनविर्यूज़ शामिल हैं.

ये भी पढ़े:आज G-7 के शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगे PM Modi

{{read_more}}

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT