पहाड़ों में बर्फबारी के बाद आज से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

पहाड़ों में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाके इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में हैं.

  • 967
  • 0

पहाड़ों में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाके इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में हैं. कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं पूरी झील जम गई है. श्रीनगर इसमें पारा गिरकर माइनस छह डिग्री पर आ गया है. वहीं लाहौल-स्पीति में भी बर्फबारी से पारा सामान्य से पांच डिग्री नीचे चला गया है. इस दौरान मनाली में बर्फबारी जारी है और इन सबका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में आज सुबह पारा गिरकर सात डिग्री पर आ गया. कानपुर में भी ठंड से लोग परेशान रहे. दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी तेज हवा ने ठंड बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें :   सपा ने छापेमारी को बताया विपक्षियों की राजनितिक साजिश

मौसम विभाग (IMDA) के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिनों तक शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी है. उत्तरी पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण मैदानी राज्यों में ठंडी हवाएं आ रही हैं. पहाड़ों में बर्फबारी और उत्तर पश्चिम क्षेत्रों से आ रही हवाओं के कारण लोगों को ठंड और शीतलहर का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में तापमान में गिरावट आ रही है. पश्चिमी राजस्थान के चुरू में न्यूनतम तापमान -1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  मध्य प्रदेश में भी पारा गिरा है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीत लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. काजीगुंड में तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि कोकरनाग में यह माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस था. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक घाटी में हल्की से भारी बर्फबारी की संभावना है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT