कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम पर साधा निशाना, कहा- मुझे गिरफ्तार करो

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में जो पोस्टर लगाए गए थे उसके केस में अलग-अलग थानों में अब तक 21 एफआईआर दर्ज की गई है.

  • 1211
  • 0

कोरोना वायरस की वैक्सीन (Vaccine) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में जो पोस्टर लगाए गए थे उसके केस में अलग-अलग थानों में अब तक 21 एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ लोगों को भले ही इस मामले में जमानत मिल गई है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस ने पीएम को घेरती हुई नजर आई है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वही पोस्ट शेयर किए हैं, जिसके चलते मामला काफी गंभीर हो गया है.

ये भी पढ़े:Cyclone Tauktae: Mumbai में 580 Corona मरीजों को किया गया शिफ्ट, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पोस्टर शेयर करते ये लिखा कि मुझे भी गिरफ्तार करो. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने तो यहां तक की अपनी प्रोफाइल फोटो को विवादित पोस्टर में ही बदल दिया. आपको हम इस बात की जानकारी यहां दे देते हैं कि अभी तक जो एफआईआर दर्ज की गई है वो पबल्कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धारा 188 के तहत दर्ज की गई है.


ये भी पढ़े:Patna: Bihar में आज से लागू हुई Lockdown की नई गाइडलाइन,इन चीजों पर मिलेगी छूट

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल गुरुवार की  रात को दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि दिल्ली के कई अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगे हुए हैं, जिन पर ये लिखा हुआ था कि मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया.सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये पोस्टर किसने छपवाए और किसके कहने पर ये लगाए गए. दिल्ली की ईस्ट, नार्थ ईस्ट, सेंट्रल, और द्वारका डिस्ट्रिक्ट में ये पोस्टर लगाए गए थे. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT