UP में बढ़ाया गया Corona Curfew, पहले से भी ज्यादा सख्तियां रहेंगी जारी

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 दिन के लिए और बढ़ा दिया है, लेकिन अब राज्य में 17 मई तक पांबदियां लागू रहेंगी.

  • 1340
  • 0

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. इससे पहले 10 मई को कर्फ्यू हो रहा था, लेकिन अब राज्य में 17 मई तक पांबदियां लागू रहेंगी. यूपी में अबतक किश्तों-किश्तों में लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है. अच्छी बात ये है कि इन सख्तियों का असर अब दिखने लगा है.

ये भी पढ़े:Gujarat: गौशाला में खोला गया कोविड केयर सेंटर, कोरोना संक्रमित मरीजों का किया जा रहा है मुफ्त इलाज


रिकवरी दर हो रही है बेहतर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बताया था कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना के एक्टिव मामलों में 65,000 की कमी एक आशाजनक संकेत है. प्रदेश में नए कोविड केसों की संख्या लगातार कम हो रही है, जबकि रिकवरी दर बेहतर हो रही है.

ये भी पढ़े:Coronavirus: देश के 180 जिलों में पिछले 7 दिनों में नहीं आया Corona का एक भी केस, इन राज्यों में बढ़ा संक्रमण का खतरा

पहले 10 मई तक लगा था लॉकडाउन

गौरतलब है कि इससे पहले वीकेंड लॉकडाउन को 10 मई सुबह 7.00 बजे तक के लिए बढ़ाया गया था. हालांकि अब कोरोना को जड़ से खत्म करने की तैयारी में सरकार ने इसे 17 मई तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही 14 मई को ईद का त्योहार है. ऐसे में सरकार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती. माना जा रहा है कि इस बार कुछ  और बढ़ाई जा सकती हैं. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT