Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Coronavirus के कहर के बीच जानिए कैसे UP-Bihar बॉर्डर पर Ganga में मिली हैं दर्जनों लाशे

Coronavirus के कहर के बीच अब ऐसा आलम हो गया है कि लोग जानिए कैसे नदी में बहा रहे हैं कई शव.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 11 May 2021

कोरोना (Coronavirus) के कहर के बीच एक बेहद ही खौफनाक और दुखद खबर इस वक्त सामने आई है. अब तो ये आलम है कि महामारी के बीच नदी में कई जगहों पर शव मिले है. दरअसल बक्सर के बाद अब यूपी (UP)-बिहार (Bihar) बॉर्डर के गहमर गाव के पास एक नदी है जहां दर्जनों लाश मिलने से हड़कंप सा मच गया है. इतनी बड़ी संख्या में शवों का मिलना बेहद ही चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: Delhi में फिर से बढ़ाया एक हफ्ते का Lockdown, कल से Metro सेवाएं भी रहेंगी बंद

इस तरह की घटना के बाद लोगों के बीच संक्रमित होने का खतरा अब ज्यादा हो गया है. इतना ही नहीं इस बारे में सूचना जिला प्रशासन को देकर लोगों ने गुहार तक लगाई है कि इन शवों को जल्द से जल्द ठिकाने लगाया जाए. गाजीपुर से बिहार की ओर बहने वाली गंगा नदी गहमर थाना क्षेत्र के गहमर गांव से होकर गुजरती है. इस आगे से फिर बिहार के चौसा क्षेत्र की शुरुआत हो जाती है. इन सबके अलावा वैसे देखा जाए तो स्थानीय लोगों के बीच संक्रमित होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. लोग हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक दो तरह से अंतिम संस्कार कर रहे हैं. पहला चिता जलाकर और दूसरा शवों को जल में बहाकर. ऐसे में लोग दूसरा विकल्प देखा जाए तो ज्यादा अपना रहे हैं.

ये भी पढ़े:Mothers Day 2021: इस मदर्स डे पर दें अपनी मां को ये खास गिफ्ट्स, खुशियां हो जाएगी दोगुनी

इस पूरे मामले में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ये माला उनके संज्ञान में आया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देर शाम एक जांच टीम मौके पर भेजी गई है. रिपार्ट आने के बाद ही सही तरह से कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll