Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारत में 24 घंटे के भीतर मिले 2 लाख से अधिक केस, दुनिया भर में सबसे ज्यादा हो रही मौते

देश में इस वक्त कोरोना वायरस को लेकर स्थिति बेकार होती जा रही है. जानिए आकंड़ों के मुताबिक दुनिया भर के हालात.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 20 April 2021

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. मंगलवार के दिन सुबह बोर्ड ने इस आदेश को जारी किया है. इसके अलावा 12वीं की परीक्षा भी फिलहाल स्थगित कर दी गई है. इस पूरी चीज का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.  इसके अंदर 10वीं परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को ऑप्शन दिया गया था. इसके मुताबिक, कक्षा 10वीं के जो छात्र  परीक्षा में मौजूद नहीं होने चाहते हैं, बोर्ड उनके लिए स्पेशल इवैल्युवेशन सिस्टम से रिजल्ट जारी करने वाला था. अब बोर्ड ने अपना पुराना आदेश वापस लेते हुए 10वीं परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर दी है. ताजा आकंड़ों की बात की जाए तो भारत में 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस और 1,761 मरीजों की मौत के आकंड़े सामने आए हैं.

वही, लगातार तीसरे दिन सोमवार को 2.50 लाख से अधिक मरीज मिले है. अच्छी बात ये रही है कि रविवार के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 56 हजार 828 लोग संक्रमित पाए गए. पहली बार रिकॉर्ड 1 लाख 54 हजार 234 लोग भी ठीक हुए है. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 18 अप्रैल को 1.43 लाख लोग रिकवर हुए थे. दुख की बात ये है कि संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1.80 लाख के पार हो गया. हर दिन हो रही मौत के मामले में भारत एक बार फिर से टॉप नंबर पर आ गया है. दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे पर अब अमेरिका आ गया है. ब्राजील में भी अभी हर दिन करीब 1, 500 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 400-600 के बीच रहा है. भारत में सोमवार को 1, 757 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में खुद को ऐसे वित्तीय तौर पर सुरक्षित रख सकते हैं आप, बुरे वक्त में आएगा ये काम

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में- 

पिछले 24 घंटे में कुल नए केस आए: 2.56 लाख

पिछले 24 घंटे में कुल मौत: 1,757

पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.75 लाख

अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.53 करोड़

अब तक ठीक हुए: 1.31 करोड़

अब तक कुल मौत: 1.80 लाख

अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 20.24 लाख

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म न्याय: द जस्टिस का टीजर हुआ रिलीज, भड़क उठे फैंस

देश में 7 दिन में 14. 89 लाख मरीज मिले है, ये दुनिया में मिले कुल मरीजों का 30 प्रतिशत है. यहां देखिए क्या है पूरा आकंड़ा. 


बिगड़ते जा रहे हैं देश के हालात

वहीं, भारत के बाकी राज्यों की बात की जाए तो कैसे कम होने की बजाए, देश के अंदर 7 राज्यों में स्थिति खराब होती जा रही है और केस ज्यादा बढ़ रहे है. ये जो हम आकंड़ें बात रहे हैं वो सोमवार के दिन के है. मध्यप्रदेश में 12,897 नए संक्रमित केस सामने आए है. वही,, राजस्थान में 11, 967 केस देखने को मिले हैं, गुजरात मे 11,403,  पश्चिम बंगाल में 8, 426 केस और ओडिशा में  4,445 केस, झारखंड में 4,290 और हिमाचल में 1,695 आकंड़ा देखने को मिला है. बिहार के अंदर देखा जाए तो 175 प्रतिशत केस हफ्ते भर में सामने आए है. वही, असम के अंदर 145 प्रतिशत और वही बात की जाए ओडिशा की तो वहां 172 प्रतिशत और असम में 145 प्रतिशत केसों में बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.