Story Content
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जोगाबाई इलाके में एक दर्जन से अधिक कुत्तों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. मारे जाने से पहले कुत्तों को भी प्रताड़ित किया जाता था. कुछ कुत्तों की आंखें निकाल दी गई हैं.
यह भी पढ़ें : भारत और मुस्लिम देशों के बीच बढ़ती दूरियां, रद्द किया उपराष्ट्रपति का डिनर
मंगलवार को करण पुरी फाउंडेशन की को-फाउंडर दिव्या पुरी ने जामिया नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच में जुटी है. पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली दिव्या पुरी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके साथ काम करने वाला एक वॉलंटियर लगातार 15 दिनों से फोन कर रहा था. स्वयंसेवकों का कहना है कि जोगाबाई एक्सटेंशन में आठ से 10 साल के बच्चों का एक समूह है, जो हर दिन कुत्तों और उनके बच्चों को मार रहा है. यह टीम बेसहारा कुत्तों और उनके बच्चों को पकड़कर धोबीघाट ले जाती है और वहीं मार देती है.
यह भी पढ़ें : बोरिस जॉनसन बने रहेंगे प्रधानमंत्री, पक्ष में पड़े 211 वोट
जामिया नगर थाना पुलिस मंगलवार को दिव्या थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दी. दिव्या ने बताया कि उनके वॉलंटियर ने बताया कि एक दर्जन कुत्ते और उनके बच्चे लापता हैं. कई शव मिले हैं. पुलिस जांच कर रही है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.