दिल्ली (Delhi) वालों के लिए खुली अनलॉक (Unlock) में ये तमाम चीजें. यदि फिर से बढ़े कोरोना के मामले तो हो सकती है फिर से सख्ती.
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने जहां देश के कई राज्यों के साथ-साथ दिल्ली की भी स्थिति खराब कर रखी थी. वही, अब दिल्ली में रियायत की तीसरी किश्त शुरू हो चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का इस मामले में कहना है कि सोमवार यानी की आज बाजारों को पूरी तरह से खोल देने का काम कर दिया गया है. उनका कहना है कि , 'हम बाजारों और रेस्तरां को फिर से खोलने के लिए दी गई छूट पर अगले सप्ताह नजर रखेंगे. अगर कोविड-19 (Covid-19) के मामले नहीं बढ़ते हैं, तो हम छूट जारी रखेंगे, लेकिन अगर मामले बढ़ते हैं, तो हमें प्रतिबंध फिर से लागू करने होंगे.' ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली में आपको किन-किन चीजों पर राहत मिलने वाली है.
ये भी पढ़े:कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में सामने आए 80834 नए केस
दिल्ली में खुलेंगी ये तमाम चीजें-
- सभी मॉल दुकानें
- साप्ताहिक बाजार
- रेस्टोरेंट
- निजी दफ्तर
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट
- सैलून
- ब्यूटी पार्लर
- नाई की दुकानें और
- धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन उनमें श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं होगी.
दिल्ली में बंद रहने वाली है ये तमाम चीजें-
- स्कूल-कॉलेज
- कोचिंग सेंटर
- सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर
- योग संस्थान और सभागार
- बैंक्वेट हॉल
- सार्वजनिक उद्यान
- जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल को अभी खोले जाने की इजाजत नहीं है.
ये भी पढ़े:Etah: सोते वक्त मकान का गिरा लेंटर, मां-बेटी की हुई मौत, बेटा घायल
सीटीआई की मांग नहीं मानी
दिल्ली सरकार ने चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) की मांग नहीं मानी है. दरअसल, सीटीआई ने 14 जून से सैलून और जिम को फिर से खोलने की मांग की थी. इस संबंध में सीटीआई अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि सीटीआई ने दिल्ली सरकार और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को पत्र लिखकर सैलून और जिम खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से करीब 15 लाख लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है.