70 दिन बाद Corona के सबसे कम केस, 24 घंटे में आए 84 हजार मामले

कोरोना की दूसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख से भी कम हो गई है.

  • 1119
  • 0

कोरोना की दूसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख से भी कम हो गई है. कोरोना के घटते मामलों के बीच यह बात बार-बार दुहराई जा रही है कि खतरा अभी भी बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अगर कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया तो ये आंकड़े फिर बढ़ सकते हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 84 हजार 332 नए मामले सामने आए, जबकि 4002 मरीजों की जान चली गई. खास बात यह है कि देश में 70 दिन बाद एक दिन में इतने कम मामले आए हैं. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार 155 हो गई है.

ये भी पढ़े:Horoscope: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी सफलता, जानिए आज का राशिफल

{{img_contest_box_1}}

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 10 लाख 80 हजार 690 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2 करोड़ 79 लाख 11 हजार 384 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 67 हजार 81 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिख रही है.

ये भी पढ़े:आज G-7 के शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगे PM Modi

राजधानी दिल्ली में कोरोना के 238 नए मामले सामने आए

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए, जो पिछले तीन महीनों में सामने आए दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से 24 और मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण दर घटकर 0.31 फीसदी पर आ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक 24,772 मरीजों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.

{{read_more}}

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT