मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई EC को फटकार, ममता बनर्जी ने कहा- कोरोना की दूसरी लहर के लिए पीएम जिम्मेदार

मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को कोरोना के बढ़ते मामले के संदर्भ में जमकर फटकार लगाई है, जानिए इसको लेकर कैसे समर्थन करती दिखी ममता बनर्जी.

  • 1510
  • 0

देश में कोरोना की रफ्तार काफी ज्यादा तेज होती जा रही है. मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को लेकर इस मामले में जमकर फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने सोमवार  को कोरोना के प्रसार के लिए इलेक्शन कमीशन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के रोजाना बढ़ते मामलों के बाद चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को चुनावी रैलियां करने की इजाजत कैसे दे दी? देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रसार के बाद भी आयोग ने चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया?

ये भी पढ़ें: UAE ने बुर्ज खलीफा के जरिए भारत का ऐसे बढ़ाया हौसला, लिखा- स्टे स्ट्रांग इंडिया

मद्रास हाईकोर्ट ने चुनावी रैलियों के दौरान कोरोना नियमों के पालन को सुनिश्चित करने में असफल रहने पर चुनाव आयोग को जबरदस्त तरीके से फटकार लगाई है. मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी ने कहा, ‘कोरोना की दूसरी लहर के लिए केवल चुनाव आयोग जिम्मेदार है’. इस पूरे मामले को लेकर न्यायमूर्ति संजीब बनर्जी ने कहा, ‘चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. चुनाव आयोग के वकील ने कहा कि रैलियों के दौरान कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया था. इसपर कोर्ट ने कहा, ‘क्या आप तब दूसरे ग्रह पर थे जब राजनीतिक रैलियों का आयोजन किया जा रहा था’.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: गली में तड़प-तड़प कर हुई कोरोना से बुजुर्ग की मौत, शव देखकर रोते रहे मासूम

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी का स्वागत करते हुए कहा कि दूसरी लहर के लिए पूरी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग काफी जिम्मेदार है. उन्होंने चुनाव आयोग पर लक्ष्मण रेखा लांघने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ चुनाव के बाद सर्वोच्च न्यायल की संविधान पीठ में आवेदन करेंगी. उन्होंने ये भी दावा किया है कि चुनाव आयोग और बीजेपी के पक्षपात रवैये के बावजूद टीएमसी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. ममता बनर्जी ने सोमवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही है. देश में इस वक्त काफी स्थिति गंभीर होती हुई नजर आ रही है.a

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT