आतंकियों के निशाने पर प्रवासी मजदूर, लोग कर रहे है पलायन

योगेंद्र ऋषिदेव जम्मू कश्मीर में शटरिंग का काम किया करते थे. उनके परिवार वालों से जब बात हुई तो उन लोगों का कहना था कि योगेंद्र को जम्मू कश्मीर गए 3 से 4 महीनें ही हुए थे.

  • 895
  • 0

रविवार को जम्मू कश्मीर में दो बिहारियों को आतंकियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह खबर मिलते ही अररिया निवासी योगेंद्र ऋषिदेव और राजा ऋषिदेव के घरों में मातम छा गया. उन दोनों के साथ चुनचुन ऋषिदेव को भी गोली लगी थी और वो घायल हो गए थे. 

ये भी पढ़ें :-लखीमपुर खीरी हत्याकांड के खिलाफ किसानों का रेल रोको आंदोलन

योगेंद्र ऋषिदेव जम्मू कश्मीर में शटरिंग का काम किया करते थे. उनके परिवार वालों से जब बात हुई तो उन लोगों का कहना था कि योगेंद्र को जम्मू कश्मीर गए 3 से 4 महीनें ही हुए थे और उनलोगो की बात भी नहीं हुई थी तबसे. लेकिन अचानक से उनके मौत की खबर आते ही पूरे गावं में मातम छा गया और परिवार वालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. 

ये भी पढ़ें :-डिलीवरी बॉय बना स्कॉटलैंड का स्टार, जानिए कौन है ये शख्स

इस हादसे के बाद से वहां काम कर रहे प्रवासी मजदुर डरे हुए दिखाई पर रहे है क्योंकि कुछ दिनों से वहां लगातार आतंकी हमले हो रहे है और सिर्फ प्रवासी मजदूरों को ही टारगेट किया जा रहा है. इस मज़बूरी की वजह से प्रवासी मजदुर जम्मू-कश्मीर से पलायन करना चाह रहे है. और इसी वजह से काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों को जम्मू रेलवे स्टेशन पर देखा गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT