Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Sanbit Patra के Toolkit ट्वीट पर Twitter ने लिया एक्शन, बताया- Manipulated Media

ट्विटर (Twitter) ने अब संबित पात्रा (Sanbit Patra) के उस ट्वीट पर कार्रवाई करते हुए इसे तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है. 18 मई को बीजेपी नेता संबित पात्रा ने एक ट्वीट कर कांग्रेस पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 21 May 2021

कोरोनाकाल के इस घातक संकट में भी ट्विटर ने कथित टूलकिट मुद्दे पर एक बयान जारी किया है जिसमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी  आमने-सामने थी. वहीं ट्विटर ने इसे 'मैनिपुलेड मीडिया' करार दिया.  बता दें कि 18 मई को बीजेपी नेता संबित पात्रा ने एक ट्वीट कर कांग्रेस पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़े:Maharashtra: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने चलाया बड़ा अभियान, कोटमी जंगल में ढेर किए 13 नक्सली

ट्विटर ने अब संबित पात्रा के उस ट्वीट पर कार्रवाई करते हुए इसे तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है. संबित पात्रा ने 18 मई को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस पार्टी एक टूलकिट के जरिए कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी की छवि बिगाड़ने का काम कर रही है.


संबित पात्रा ने ट्वीट किया कि कांग्रेस पार्टी ने एक टूलकिट तैयार किया है, जिसके जरिए बुद्धिजीवी केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बना रहे हैं. संबित पात्रा ने इसे कांग्रेस की पीआर कवायद बताया है. इस ट्वीट में संबित पात्रा ने एक पेपर भी शेयर किया, जिसमें कांग्रेस का लेटरहेड था. पत्र में ट्वीट को शेयर करने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई है. 

जानिए ट्विटर ने क्यों लिया एक्शन?

संबित पात्रा के इस ट्वीट पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए इसे मैनिपुलेटेड मीडिया बताया है. ट्विटर की नीति के मुताबिक अगर आपने कोई सूचना ट्वीट की है और उसका स्रोत सही नहीं है और उसमें उपलब्ध जानकारी भी गलत है तो ऐसा लेबल लगाया जाता है. ये लेबल वीडियो, ट्वीट, फोटो या किसी अन्य सामग्री पर लगाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़े:Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत

कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग जारी

इस कथित टूलकिट मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. बीजेपी के इन आरोपों को कांग्रेस ने खारिज करते हुए संबित पात्रा और जेपी नड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.