पायलट के बेहोश होने पर पैसेंजर ने संभाला कमान, कराई सेफ लैंडिंग

जब पायलट की तबीयत बिगड़ी थी, तब प्लेन डेस्टिनेशन से महज 112 किमी की दूरी पर थी. इस प्लेन की लंबाई 38 फिट थी और इसमें 14 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है.

  • 684
  • 0

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. 'सेसना कारवां'  नामक एक फ्लाइट के पॉयलट की अटानक तबीयत बिगड़ गई. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो काबिले तारीफ था.

ये भी पढ़ें:- शीर्ष अदालत का बड़ा फैसला, राजद्रोह कानून को किया स्थगित

प्लेन में सफर कर रहा एक बहादुर पैसेंजर ने पायलट के बेहोश होने के बाद फ्लाइट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया. अपको बता दें कि इस पैसेंजर के पास प्लेन उड़ाने का जीरो अनुभव था, लेकिन फिर भी इस पैसेंजर ने धैर्य रखते हुए अपने सूझबूझ के साथ फ्लाइट को हैंडल किया और सेफ लैंडिंग कराई.

ये भी पढ़ें:- दो पैक में नहीं चढ़ी तो खटखटाया गृह मंत्रालय का दरवाजा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब पायलट की तबीयत बिगड़ी थी, तब प्लेन डेस्टिनेशन से महज 112 किमी की दूरी पर थी. इस प्लेन की लंबाई 38 फिट थी और इसमें 14 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. पैसेंजर ने जब केट्रोल अपने हाथ में लिया तभी एयर ट्रैफिट कंट्रोलर ने पैसेंजर से पूछा कि आपका पोजीशन क्या है. जिसपर पैसेंजर ने कहा कि मुझे कोई आईडिया नहीं है. मैं अपने सामने फ्लोरिडा की तट को देख सकता हूं और मुझे कुछ भी नहीं पता है.  इसके बाद डिस्पैचर ने पैसेंजर को कहा कि वो विंग लेवल को मेंटेन करें और तट के साथ चलें.

ये भी पढ़ें:- IPL 2022: बदला लेने के इरादे से उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान से मुकाबला आज

कंट्रोलर ने पैसेंजर से कहा कि वो प्लेन को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे है, जिसके कुछ देर बाद कंट्रोलर्स ने प्लेन को ट्रैक किया  और दोनों के कोऑर्डिनेशन से प्लेन को सेफ लैंडिंग कराई गई.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT