Story Content
अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के पक्ष में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुणाल कामरा को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि कुणाल मेरे मित्र हैं। वे देश को प्यार करने वाले व्यक्ति हैं, उनके शब्दों का चयन गलत हो सकता है, लेकिन उनकी मंशा गलत नहीं थी। अमित शाह के बिहार दौरे की अलोचना करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी से चुनाव तक पीएम मोदी और अमित शाह को बिहार ही दिखेगा। बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने आखिर क्या किया? वहीं, प्रशांत किशोर ने सड़क पर नमाज अदा को लेकर योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार औऱ यूपी में काफी फर्क है?
वहीं, पिछले दिनों हुए विवाद के बाद कुणाल कामरा ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा,'मैं विल्लुपुरम का रहने वाला हूं। अगर मुंबई वापस आऊंगा तो मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है। इसके अलावा मद्रास हाई कोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की कुणाल कामरा ने मांग की है। अदालत ने दोपहर याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई है।
वीडियो शेयर करने के बाद मचा था बवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म दिल तो पागल हैं के गाने पर पैरोडी बनाया था। इस गीत के जरिए उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए थे। यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं को बिल्कुल भी नागवार गुजरे थे। इसी चीज को लेकर काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था।




Comments
Add a Comment:
No comments available.