क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने गाजियाबाद स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली.

  • 883
  • 0

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने गाजियाबाद स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. त्रिलोक चंद कैंसर से पीड़ित थे. दिसंबर से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उनके निधन से क्रिकेट जगत गहरा दुखी है.

ये भी पढ़ें:- लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

बता दें सुरेश रैना गाजियाबाद के राजनगर स्थित अपने आवास पर पिता की सेवा में लगे थे. वह लंबे समय से अपने पिता के साथ रह रहे थे. उनके पिता ने इसी आवास पर अंतिम सांस ली. सुरेश रैना ने आज स्वरा कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. इसके बाद ही रैना पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और उनके पिता भी उनका साथ छोड़ गए.

ये भी पढ़ें:- IND vs WI: साल की पहली जीत के इरादे से उतरेगा भारत, कप्तान रोहित से कुछ खास की उम्मीद

 भारतीय सेना में थेरैना के पिता

त्रिलोकचंद रैना ने भारतीय सेना में सेवा की. उनका पैतृक गांव केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रैनावारी में है. वह एक कश्मीरी पंडित थे. 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT