Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने गाजियाबाद स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 06 February 2022

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने गाजियाबाद स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. त्रिलोक चंद कैंसर से पीड़ित थे. दिसंबर से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उनके निधन से क्रिकेट जगत गहरा दुखी है.

ये भी पढ़ें:- लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

बता दें सुरेश रैना गाजियाबाद के राजनगर स्थित अपने आवास पर पिता की सेवा में लगे थे. वह लंबे समय से अपने पिता के साथ रह रहे थे. उनके पिता ने इसी आवास पर अंतिम सांस ली. सुरेश रैना ने आज स्वरा कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. इसके बाद ही रैना पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और उनके पिता भी उनका साथ छोड़ गए.

ये भी पढ़ें:- IND vs WI: साल की पहली जीत के इरादे से उतरेगा भारत, कप्तान रोहित से कुछ खास की उम्मीद

 भारतीय सेना में थेरैना के पिता

त्रिलोकचंद रैना ने भारतीय सेना में सेवा की. उनका पैतृक गांव केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रैनावारी में है. वह एक कश्मीरी पंडित थे. 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.