Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

आगरा: 72 साल की उम्र में 92 बार चुनाव लड़ चुका है ये बुजुर्ग, 93वीं बार किस्मत आजमाने उतरेगा प्रत्याशी

आगरा के खेरागढ़ के नगला दूल्हे गांव के रहने वाले हसनुराम अंबेडकरी जो एक या दो बार नहीं बल्कि 92 बार चुनाव लड़ चुके है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 05 April 2021

उत्तर प्रदेश के आगरा से जिला पंचायत चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन पर एक बेहद ही दिलचस्प उम्मीदवार सामने आया है. जो एक या दो बार नहीं बल्कि 92 बार चुनाव लड़ चुका है. आगरा के खेरागढ़ के नगला दूल्हे खा गांव के रहने वाले हसनुराम अंबेडकरी. सन् 1947 में जन्मे अंबेडकरी हसनुराम 74 साल के हो चुके हैं. इस बात को जानकर आपको बेहद हैरानी होगी कि अंबेडकरी  74 साल की उम्र में 92 चुनाव लड़ चुके हैं.

1985 में लड़ा था पहला चुनाव

अंबेडकरी हसनुराम ने पहला चुनाव सन् 1985 में लड़ा था. विधायकी के पहले चुनाव में अंबेडकरी हार गए, लेकिन उनके हौसले ने  कभी हार नहीं मानी. उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर राष्ट्रपति के चुनाव लड़ने का इरादा बनाया और तब से अब तक हर चुनाव वह लड़ रहे हैं. अंबेडकरी ने ग्राम पंचायत सदस्य या विधायक, सांसद या राष्ट्रपति के चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया.

(ये भी पढ़े:आपके शरीर का हाल बताते हैं नाखून, इन संकेतों के जरिए पता चलता है सेहत का राज)

इस बार भी चुनाव लड़ने को तैयार है अंबेडकरी  हसनुराम

अंबेडकरी  हसनुराम से बातचीत के दौरान कहा कि वह चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि हारने के लिए लड़ते हैं. इस बार अंबेडकरी ने जिला पंचायत के वार्ड 31 से सदस्य  के रूप में चुनाव लड़ा जिसके लिए उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही अंबेडकरी ने कहा कि अगर वह  जिंदा रहे तो मैं 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ेगे.

(ये भी पढ़ेइंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 30 अप्रैल तक लगी रोक, दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों को करवाना होगा कोविड टेस्ट)

समाजसेवा है अंबेडकरी हसनुराम

अंबेडकरी हसनुराम का कहना है कि जो भी पैसा कमाते हैं, उसमें से आधा समाजसेवा पर खर्च कर देते हैं. हसनुराम के मुताबिक उनका उद्देश्य यही है कि वे चुनाव हारते रहे जिससे लोगों के बीच में  ही हमेशा रहें. हसनुराम ने तंज के अंदाज में कहा कि वो चुनाव जीत गए तो लोगों को पहचान भी नहीं पाएंगे. इसके साथ ही हसनुराम ने कहा कि उन्होंने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था और उन्हें लगभग 4200 वोट मिले थे.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.