बिहारः समस्तीपुर में स्टेशन पर ट्रेन रोक शराब पीने गया ड्राइवर, GRP ने टली हालत में किया गिरफ्तार

शराबबंदी के सख्त कानून के बाद भी बिहार में शराब पीने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां यात्रियों से भरी ट्रेन को स्टेशन पर खड़ा कर ड्राइवर बाजार में शराब पीने चला गया.

  • 837
  • 0

बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन शराब पीने के ऐसे-ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि आप सुनकर हैरान कर जाएंगे. वहीं आज समस्तीपुर जिले से मामला सामने आया है. जहां यात्रियों से भरी एक ट्रेन को स्टेशन पर छोड़कर ड्राइवर शराब पीने चला गया.


क्या था मामला
आपको बता दें कि, सहरसा-खगड़िया रेलखंड पर स्थित हसनपुर स्टेशन 05278 समस्तीपुर सहरसा सवारी गाड़ी के ड्राइवर करणवीर यादव उर्फ मुन्ना ने ट्रेन को स्टेशन पर ही खड़ा करके शराब पीने चला गया. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन समस्तीपुर से सहरसा से लिए शाम 4.05 मिनट पर रवाना हुई थी. शाम 5.41 बजे हसनपुर स्टेशन पर पहुंचने पर पता चला की राजधानी एक्सप्रेस की क्रॉसिंग है. क्रॉसिंग की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को स्टेशन पर खड़ी करके ड्राइवर ने कहा राजधानी को आने में समय लगेगा तब तक मैं बाजार घूमकर आता हूं. बाजार पहुंचने के बाद ड्राइवर को कहीं से शराब की बोतल मिल गई और वह शराब पीने लगा. पीते-पीते वह नशे में इतना धुत्त हो गया कि बाजार में ही चाय की दुकान पर हंगामा करने लगा.
नशे में धुत्त था ड्राइवर
वहीं अब स्टेशन से राजधानी के गुजरने के बाद ट्रेन को पासिंग लाइट मिली. ऐसे में ट्रेन न खुलने पर सभी यात्री हंगामा करने लगे. तब ड्राइवर की खोज की गई तो जीआरपी ने बाजार से नशे की हालत में उसे गिरफ्तार किया. ड्राइवर नशे की हालत में इतना धुत्त था की दूसरे लोको पायलट को बुलाकर ट्रेन खुलवाना पड़ा. ऐसे में करीब डेढ़ घंटे तक यात्री परेशान होते रहे.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT