Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मरते समय कैद हुई दिमागी हलचल, रिकॉर्ड हुआ नजारा

पहली बार किसी मरते हुए इंसान की दिमागी गतिविधि रिकॉर्ड की गई है. वहीं इंसान मरने से ठीक पहले चंद सेकेंड या मिनट में अपनी पुरानी जिंदगी को याद कर लेता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 25 February 2022

पहली बार किसी मरते हुए इंसान की दिमागी गतिविधि रिकॉर्ड की गई है. मस्तिष्क में लयबद्ध क्रियाएं देखी गई हैं. ऐसा आप सपने देखते समय महसूस करते हैं. मृत्यु के समय मन में होने वाली क्रियाओं को मृत्यु से पहले के जीवन की अभिव्यक्ति माना जाता है. इंसान मरने से ठीक पहले चंद सेकेंड या मिनट में अपनी पुरानी जिंदगी को याद कर लेता है.

ये भी पढ़ें:- नवाब मलिक अस्पताल में हुए भर्ती, दो दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

एस्टोनिया में टार्टू विश्वविद्यालय में डॉ राउल विसेंट ने एक 87 वर्षीय व्यक्ति के मस्तिष्क को रिकॉर्ड किया. यह बूढ़ा मिर्गी से पीड़ित था. अपने मस्तिष्क की गतिविधि को रिकॉर्ड करने के लिए डॉ रोल ने इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राफी (ईईजी) का इस्तेमाल किया. ईईजी मशीन से बुजुर्गों के दिमाग पर लगातार नजर रखी जा रही थी.

ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, IMD ने किया अलर्ट

गनीमत रही कि बूढ़ा नहीं बचा. लेकिन बाद में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मिर्गी से उनकी मौत हो गई. लेकिन मौत से पहले उनके दिमाग की सारी हरकतें ईईजी मशीन में रिकॉर्ड हो गई थीं. जब डॉ. राउल विसेंट और उनकी टीम ने बुजुर्गों में मस्तिष्क गतिविधि की रिकॉर्डिंग देखी, तो वे चौंक गए. क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मरते हुए इंसान के दिमाग की हरकतों को रिकॉर्ड किया गया है. इस रिकॉर्डिंग का विस्तृत अध्ययन फ्रंटियर्स ऑफ एजिंग न्यूरोसाइंस में प्रकाशित किया गया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll